शेयर बाजार में आपको पैसा क्यों निवेश करना चाहिए?

  

शेयर बाजार में आपको पैसा क्यों निवेश करना चाहिए?

अगर आप अपने पैसे को काम पर लगाना चाहते हो और उसे बढ़ने देना चाहते हो तो जैसे की 10% से 15% का रिटर्न कमाने के लिए।

 

शेयर मार्केट में 2 बाजार हैं


1 NSE (National Stock Exchange )एनएसई

2 BSE (Bombay Stock Exchange) बीएसई

sensex इंडेक्स में शीर्ष 30 कंपनियां होती हैं ये NSE के अंदर आता है.

और nifty  इंडेक्स में शीर्ष 50 कंपनियां होती हैं ये BSE के अंदर आता है.

 

 

आप अपना इन्वेस्टमेंट चालू करने के लिए किसी भी बैंक से या किसी भी बेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर के जरीये अपना Demat Account ओपन करके शेयर्स को खरीदना(buy) और बेचना(sell) करना चालू कर सकते हैं

जैसे की आप अपना अकाउंट क्लिक करके upstox  में ओपन कर सकते हैं

आपको हमशा लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहिए और कंपनी का Fudamental फंडामेंटल अच्छे से चेक करना चाहिए.

 

जैसे की कंपनी का   Market Cap , P/E ratio , ROE, ROCE,CAGR RETURN , PROFIT GROWTH , SALES GROWTH .

आप ये सब ऑनलाइन website पे जाके देख सकते हैं जैसे screener.in and tickertape.in and ticker.finology.in

 

 मौलिक विश्लेषण कैसे करे ?

 

 सबसे पहले आप आप वेबसाइट पर जाएँ screener.in  पर जाये

 

और कंपनी का नाम खोज करे जिस्का आपको मौलिक विश्लेषण करना है

 

जैसा की नीचे दिया गया है

 


इसे बाद आपको कंपनी का फंडामेंटल दिखेगा जैसा की नीचे दिया गया है



 

कंपनी का फंडामेंटल में देखे की कंपनी का

1)ROE(Return on Equity) और ROCE(Return on capital employed ) दोनो भी 20% से अधिक हो

2) कंपनी का Market Cap (मार्केट कैप) भी 50,000 करोड़ से अधिक हो

3) कंपनी 10 साल पुरानी हो और उसका 10 साल का CAGR Return (compound annual growth rate )सीएजीआर रिटर्न 15% से अधिक हो

4) ROCE और ROE  दोनो भी 10 साल का 20% से जायदा हो

5) आप उसी कंपनी में पैसा लगाये जिसका बिजनेस आपको समझ आए की कंपनी कैसे काम करती है उसका प्रबंधन कैसा है कंपनी का भविष्य कैसा है

 

 

 

To start investing  you first Open your  Demat Account from this top 3  best  Broker in India


1)Upstox  in this you can open from this link   in free  & get news updates for each stocks.


https://upstox.com/


2)Angel One   in this you can open from this link  in free & Get free research advice here also.


https://tinyurl.com/ye64564b


3)Groww :-You can also  open your demat account in Groww & invest in mutual funds also  g

click  on  Groww .


Free mutual fund investment


 

Comments

Popular posts from this blog

Ways to Double your Money

Three inside up candle stick pattern.